On Thursday, in the first ODI against England, Kuldeep Yadav made history by spinning his way to a six-for. The wrist-spinner picked up six wickets in the ODI match, becoming in the process the first left-arm wrist spinner to achieve this feat. His figures, 6 for 25 in 10 overs are also the best figures by a left-arm spinner in an ODI match.
कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 25 रन देकर छह विकेट चटकाए. ये न सिर्फ कुलदीप यादव का बल्कि किसी भी बाएँ हाथ के चाइनामैन स्पिनर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है. कुलदीप ने इंग्लैंड के सभी बेहतरीन बल्लेबाजों का विकेट लिया. कुलदीप का पहला शिकार जेसन रॉय बने. इसके बाद उन्होंने झट से जॉनी बेयरस्टो और रूट का विकेट लिया. खतरनाक फॉर्म से चल रहे जोस बटलर को भारतीय गेंदबाज रोकने में नाकामयाब रहे. बटलर ने 53 रन बनाए और कुलदीप के शिकार बने. इसके बाद बेन स्टोक्स और डेविड विली भी आसानी से कुलदीप को अपना विकेट तोहफे में देकर पवेलियन लौट गये.